logo

शैलेष तिवारी ने कमिश्नर पर लगाये गंभीर आरोप, तत्काल बड़ी कार्यवाही

राष्ट्र कल्याण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेष तिवारी ने कल मंगलवार 19 मार्च को उल्हासनगर महानगरपालिका आयुक्त अजीज शेख पर चुनाव आयोग की अवमानना जैसे गंभीर आरोप लगाए ।
उल्हासनगर महानगर पालिका कार्यालय में तीन साल पूरा कर चुके अधिकारियों को हटाने की मांग को लेकर राष्ट्र कल्याण पार्टी और प्रहार जनशक्ति पार्टी द्वारा मनपा आयुक्त से मिलने पहुँचे थे, परन्तु आयुक्त से मुलाकात न होने की वजह से राष्ट्र कल्याण पार्टी व प्रहार जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ता कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करने लगे ।
चुनाव आयोग की गाइडलाइन्स के अनुसार 3 साल से अधिक अवधि से कार्यरत अधिकारियों का चुनाव के समय तबादला करना आवश्यक है ।
परंतु उल्हासनगर महानगरपालिका में अशोक नाइकवाड़े व प्रियंका राजपूत पिछले 3 वर्षों से अधिक अवधि से कार्य कर रहे हैं, इस संबंध में शैलेष तीवारी व एडवोकेट स्वप्निल पाटिल ने आयुक्त से पत्रव्यवहार द्वारा कार्यवाही की मांग की परंतु कोई कार्रवाई नही हुई ।
इसी विषय को लेकर राष्ट्र कल्याण पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शैलेश तिवारी जी, पदाधिकारी धनंजय मिश्रा जी, राज द्विवेदी, दुर्गेश मिश्रा, राहुल काटकर व प्रहार जनशक्ति पार्टी के जिल्हा अध्यक्ष एडवोकेट स्वप्निल पाटिल जी आज उमनपा आयुक्त से जवाबतलब करने पहुंचे, परंतु आयुक्त नही मिले, इसलिए शैलेश तिवारी व स्वप्निल पाटिल समेत सैकड़ों समर्थकों ने आयुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया।
इस कार्यवाही के परिणामस्वरूप अशोक नाइकवाड़े का तत्काल तबादला कर दिया गया ।

1
1201 views